भदोही, दिसम्बर 5 -- भदोही, संवाददाता। जिले की पुलिस ने सात लोगों को शांति भंग की आशंका में पाबंद किया। उधर, यातायात पुलिस द्वारा नियमों के उल्लंघन के आरोप में 50 दो पहिया तथा 13 चार पहिया वाहनों समेत 63 गाड़ियों का चालान किया गया। गोपीगंज थाने की पुलिस ने छतमी से दो, औराई ने चकमसूद से एक, वादीपुर से एक, ऊंज ने सूफीनगर से तीन लोगों के साथ ही कुल सात व्यक्तियों को शांति भंग की आशंका में पाबंद किया। सभी पर मारपीट एवं शांति में खलल का आरोप था। उधर, जिला यातायात प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि यातायात माह समापन के बाद भी लगातार जांच अभियान को चलाया जा रहा है। कहा कि लोगों को जागरूक करने के साथ ही हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से जवानों द्वारा प्रमुख मार्गों एवं बाजारों में नियमित जांच अभियान चलाकर लापरवाह चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।...