गौरीगंज, जनवरी 25 -- अमेठी। विकासखंड संग्रामपुर के जरौटा ग्राम पंचायत में 624 मतदाताओं के ऐसे नाम हैं जो कटने के कगार पर हैं। यदि समय रहते उनके अभिलेख नहीं पहुंचे तो ग्राम पंचायत में 300 से कुछ अधिक वोटर ही बचेंगे। जरौटा ग्राम पंचायत में 900 से अधिक मतदाता हैं। एसआईआर में उनमें से 624 मतदाता ऐसे पाए गए हैं जिनका या तो आधार गलत है या दो जिलों में उनका नाम शो कर रहा है। इन नामों की सूची जब गांव में पहुंची तब पूरे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीण मतदाता बीएलओ को ढूंढ रहे हैं। इस गांव की मतदाता मुन्नी देवी, ममता आदि ने बताया कि उनका नाम मतदाता सूची में दो जिलों में दिखाई पड़ रहा है। ऐसे ही नोटिस उन्हें मिली है। जबकि वे इसी ग्राम पंचायत की निवासी हैं और लगातार मतदान करते आ रही हैं। इसी तरह अमेठी विकासखंड के खेरौना, रायदेपुर, रेभा, डेढ़ पसार, बे...