हल्द्वानी, अगस्त 5 -- भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक के टांडा गांव के नवनियुक्त ग्राम प्रधान मदन परगाई ने मंगलवार को दृष्टि आई अस्पताल के सहयोग से गांव में आंखों के कैंप का आयोजन किया। कैंप में ग्रामीणों की निशुल्क आंखों की जांच, शुगर, ब्लड प्रेशर आदि जांचे की गई। मरीजों को निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। नव नियुक्त ग्राम प्रधान मदन परगाई ने बताया कि आयोजित कैंप में टांडा, सुरंग और सुई गांव के 62 लोगों ने अपनी जांच करवाई। कहा कि जिन मरीजों को मोतियाबिंद की बीमारी है उनका इलाज हल्द्वानी में आयुष्मान कार्ड के साथ मुफ्त कराया जाएगा। इस दौरान कैंप में डॉक्टर विशाल श्रीवास्तव, गंगा प्रसाद, प्रभात बिष्ट, सोनू गंगवार, योगेश परगाईं, कमल बोहरा, बच्ची सिंह बोहरा, ललित, तुलसी, चंदू बोहरा आदि लोग मौजूद रहे। फोटो। टांडा गांव में लगे आंखों के कैंप में अपनी जा...