लखनऊ, अप्रैल 5 -- नाराजगी -परिवहन निगम बगैर सर्वे कराए रूट पर बसों का आवंटन कर दिया -अनुबंधित बस संचालन के बाद खुली रोडवेज अफसरों की मनमानी लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। रोडवेज अफसरों की मनमानी का एक और मामला सामने आया है। इस बार बगैर रूट का सर्वे कराए ही अनुबंधित बस दौड़ा दी। जिस रूट पर 62 बसों की जरूरत थी, उन रूटों पर 103 बसें चल रही हैं। इससे अनुबंधित बसों में जहां यात्री लोड फैक्टर कम होने से अनुबंधित बस मालिकों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। वहीं शर्तों के मुताबिक भुगतान भी नहीं दे रहे है। परिवहन निगम अनुबंधित बस ओनर्स एसोसिएशन के महासचिव अजीत सिंह ने बताया कि सोमवार को इस संबंध में बैठक बुलाई गई है, जिसमें प्रदेश भर में संचालित हो रही करीब तीन हजार बसों का संचालन बंद करने की नोटिस देने और चक्का जाम की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। साथ ही ग्रामीण अ...