पूर्णिया, मई 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुफस्सिल थाना के पुलिस पदाधिकारी को सूचना मिली कि पोखरिया का सत्यम कुमार अपने एक दोस्त के साथ स्मैक लेकर कटिहार से बेलौरी की ओर आने वाला है। इस पर गठित टीम में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के साथ मुफस्सिल थाना के सामने कटिहार की ओर से आने वाले वाहनों की जांच शुय की गई। वाहन जांच के क्रम में कटिहार की ओर से आ रहे एक ऑटो को रोका गया तो पुलिस को देखकर उसमें सवार दो व्यक्ति उतरकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये दोनों व्यक्तियों में एक ने खुद को सत्यम कुमार कुमार बताया वहीं दूसरा दीपक कुमार, जो शांति निकेतन ततमा टोली थाना मरंगा का रहने वाला है। दोनों की तलाशी लेने पर सत्यम कुमार के पास से कुल 62 ग्राम स्मैक एवं एक मोबाइल जबकि दीपक कुमार के पास से एक मोबाइल बर...