मोतिहारी, जुलाई 17 -- मधुबन,निसं। मधुबन मद्य निषेद्य थाना की पुलिस ने बुधवार की रात्रि में शेखपुरवा बाजार के पास से डीसीएम ट्रक के तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। साथ ही पुलिस ने डीसीएम ट्रक को जब्त कर लिया है। इसकी जानकारी देते हुए मद्य निषेध थाना के थानाध्यक्ष शिवेन्द्र कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई के दौरान ट्रक का चालक व उपचालक भागने में सफल रहा। ट्रक के तहखाने से 62 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी है। जिसकी मात्रा 548.28 लीटर है। इसमें 27 कार्टन 180 एमएल,2 कार्टन 375 एमएल व 33 कार्टन 750 एमएल की शराब की बोतलें हैं। कार्रवाई में थानाध्यक्ष के साथ एएसआई मो.जुलफीकार अंसारी,बीएचजी लखीन्द्र सहनी,कौलेश्वर सिंह व अरविंद कुमार शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...