अयोध्या, दिसम्बर 12 -- अयोध्या, संवाददाता। जिले में उचित दर की दुकानों को आधुनिक स्वरूप देने का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। अब तक 62 अन्नपूर्णा मॉडल स्टोर पूरी तरह तैयार हो चुके है। मार्च तक 19 और नए स्टोर उपभोक्ताओं को समर्पित कर दिए जाएंगे। मॉडल स्टोर ने ग्रामीण क्षेत्रों में राशन वितरण को पारदर्शी और सुविधाजनक बनाया है। इन स्टोरों के जरिए राशन कार्ड धारकों को न केवल सस्ता अनाज मिलेगा, बल्कि साफ-सुथरे वातावरण में खाद्यान्न के साथ-साथ दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुएं भी एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी। जिला आपूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले में कुल 102 अन्नपूर्णा मॉडल स्टोर बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। इसमें 75 स्टोर मनरेगा कन्वर्जेंस के तहत तथा 27 स्टोर विभागीय बजट से बनाए जाने थे। शासन ने अभी तक विभागीय बजट से 19 स्...