श्रावस्ती, जुलाई 1 -- श्रावस्ती। 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा का 12वां स्थापना दिवस मंगलवार को एसएसबी कैम्प भिनगा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह नौ बजे कमांडेन्ट अमरेन्द्र कुमार वरुण के नेतृत्व में क्वार्टर गार्ड पर समारोहिक सलामी दी गई। इसके बाद वाहिनी मुख्यालय में एक सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कर्मियों को ड्यूटी व खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र व डीजी डिस्क प्रदान कर सम्मानित किया गया। शाम से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कमांडेन्ट ने कहा कि 62वीं वाहिनी ने बीते 12 वर्षों में न केवल सीमा सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है, बल्कि आंतरिक सुरक्षा, चुनाव ड्यूटी, जागरूकता अभियान तथा नागरिक कल्याण कार्यक्रमों में भी अहम भूमिका निभाई है। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है क...