रामगढ़, सितम्बर 1 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड के बीआरसी भवन में सोमवार को प्रखंड के 610 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया। मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो, प्रमुख दीपा देवी, उपप्रमुख सुमन देवी, बीडीओ अनुप्रिया, सीओ केके वर्मा, देवेंद्र कुमार, बीईईओ जियारुल हक की उपस्थिति में साइकिलों का वितरण किया गया। डाड़ी बीडीओ ने बताई प्रखंड के 22 सरकारी विद्यालय के 8वीं कक्षा के एससीएसटी और ओबीसी के कुल 610 छात्र- छात्राओं के बीच कल्याण विभाग के तहत साइकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर बीपीएम आलोक चतुर्वेदी, शिक्षक गोपाल राम सहित प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के शिक्षक और कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...