प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 24 -- प्रतापगढ़। संत निरंकारी मिशन के जिला कार्यालय पर गुरुवार को मानव एकता दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक की टीम ने सहयोग दिया। सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक चले शिविर में 20 महिलाओं और 41 पुरुषों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में सालिकराम मौर्य, उमेश विश्वकर्मा, दिलीप, प्रिया, राजकुमार आदि शामिल रहे। उक्त जानकारी संयोजक राधेश्याम मौर्य ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...