चम्पावत, मई 8 -- चम्पावत। डीएम नवनीत पांडे के निर्देशानुसार सभी ब्लॉकों में यूसीसी के तहत पंजीकरण के लिए गांव-गांव शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। दूसरे चरण के जारी रोस्टर अनुसार गुरुवार को लगाए गए शिविर में कुल 61 यूसीसी पंजीकरण हुए। यह पंजीकरण आठ मई से 19 मई तक प्रत्येक निर्धारित दिवस को सुबह दस से शाम पांच बजे तक लगाए जा रहे हैं। गुरुवार को मंच, चंदनी, तरकुली, मडलक और देवीधुरा में पंजीकरण शिविर लगाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...