कौशाम्बी, दिसम्बर 4 -- एसपी राजेश कुमार के आदेश पर बुधवार रात जिले भर की पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 61 लीटर महुए की शराब के साथ एक महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। लिखापढ़ी के बाद थाना स्तर से ही सभी को जमानत दे दी गई है। करारी पुलिस ने गुलामीपुर निवासी चंद्रभवन को 15 लीटर, सरायअकिल पुलिस ने रक्सराई निवासी शिव सिंह को 10 लीटर, मोहिउद्दीन नगर बहुगरी निवासी राकेश कुमार को 15 लीटर, सरैया मोहिउद्दीन देवछार निवासी मैकूलाल को 11 लीटर व महेवाघाट पुलिस ने गरौली निवासी शिव कुमारी को 10 लीटर शराब के साथ पकड़ा है। पुलिस की ओर से दावा किया गया है कि यह सभी अपने घर पर ही महुए की शराब बनाकर उसकी बिक्री करते थे। वहीं, एसपी राजेश कुमार ने कहा है कि शराब विक्रेताओं के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...