चतरा, अगस्त 11 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के धरधारा हाई स्कूल में सोमवार को 61 छात्र-छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया। इस वितरण के मौके पर विद्यालय प्राचार्य नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया की उक्त विद्यालय के बच्चों को साइकिल मिलने से सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आने वाले छात्र-छात्राओं को पठन पाठन करने के लिए विद्यालय आने में सहुलियत होगा। खासकर छात्राओं के लिए साइकिल मिलना वरदान के रूप में साबित हुआ है। साइकिल मिलने से सबसे अधिक छात्राओं के बीच पढ़ाई के प्रति उत्सुकता बढ़ी है। विद्यालय में छात्र के वनिस्पत छात्राओं की संख्या बढ़ी है।इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...