बरेली, अप्रैल 21 -- सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा सामान्य व विशेष चयन प्रारंभिक परीक्षा का रविवार को जिले के 18 केंद्रों पर आयोजन हुआ। 7854 अभ्यर्थियों में से 4821 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। 18 केद्रों पर 11 से एक बजे की पाली में परीक्षा हुई। केंद्रों में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की कड़ी तलाशी ली गई। गड़बड़ी रोकने के लिए स्टेटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। साल्वर की धरपकड़ को खुफिया तंत्र के साथ ही एसटीएफ भी सक्रिय रहा। परीक्षा में 61.18 प्रतिशत अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। 38.82 अभ्यर्थी ही उपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...