सीवान, दिसम्बर 21 -- पचरुखी। सहायक सराय थाने की पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम हरदिया मोड़ से 61 पुड़िया स्मैक के साथ एक युवक को पकड़ा है पकड़ाया युवक मैरवा मिस्कार मुहल्ले का सद्दाम हुसैन है। जिसे पूछताछ के बाद पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। पुलिस से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस में गहन वाहन चेकिंग के दौरान हरदिया मोड़ से स्मैक के साथ युवक को पकड़ा था। इधर पुलिस ने युवक से पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर मामले की गहन जांच पड़ताल में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...