वाराणसी, मई 11 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम प्रबंधन ने वितरण और पावर ट्रांसफार्मर फुंकने पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले चरण में 17 मार्च से दस मई के बीच विभिन्न जिलों में 42 वितरण और पावर ट्रांसफार्मर फुंकने पर कुल 61 अभियंताओं पर कार्रवाई की जाएगी। इसमें 13 एक्सईएन, 19 एसडीओ और 29 जेई शामिल हैं। इन सभी के वेतन से करीब एक करोड़ 32 लाख रुपये की रिकवरी की जाएगी। नियमानुसार अवर अभियंता के वेतन से 60 प्रतिशत, एसडीओ से 30 प्रतिशत तथा अधिशासी अभियंता से 10 प्रतिशत की रिकवरी होगी। प्रबंधन के अनुसार 100 केवीए के एक ट्रांसफार्मर की मरम्मत पर 35664 रुपये खर्च आता है। इसमें 4555 रुपये लेबर कास्ट हैं। जबकि, 250 केवीए के ट्रांसफार्मर की मरम्मत पर 58469, 400 केवीए के ट्रासंफार्मर की मरम्मत पर 99257 तथा 630 केवीए के ट्रांस...