कानपुर, नवम्बर 8 -- कानपुर। विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान में रविवार को 61 अफसरों की टीम फील्ड पर रहकर जायजा लेगी। 61 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण बीएलओ की ओर से वितरित किए जा रहे गणना प्रपत्र की स्थिति को देखेंगे। हर बूथ का जायजा लेने के साथ वितरित किए जा रहे प्रपत्रों की स्थिति को अफसरों की टीम देखेगी। बीएलओ की ओर से किए जा रहे कामों का जायजा भी लिया जाएगा। एडीएम फाइनेंस विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि रविवार को विशेष अभियान चलेगा। अफसरों की टीम घर-घर जाकर बीएलओ के गणना प्रपत्र वितरण का जायजा लेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...