महाराजगंज, अप्रैल 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला अस्पताल में फेको विधि से सफल ऑपरेशन से लोगों में विश्वास बढ़ा है। हर रोज ऑख की ऑपरेशन कराने के लिए बुजुर्गों की भीड़ हो रही है। हालत ये हो गई है कि जनवरी से मार्च तक 609 बुजुर्गों ने मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया है। बुजुर्गों की आंख में रोशनी लौटने से परिजनों में खुशी है। 100 बेड वाले जिला अस्पताल में हर रोज करीब एक हजार मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं। दिसंबर से आंख की ऑपरेशन कराने का शुरू हुआ सिलसिल अब तक जारी हैं। गर्मी शुरू होने के बाद भी आंख की ऑपरेशन कराने वालों में कमी नही हो रही है। आई ओटी में हर रोज कम से कम दस बुजुर्ग आंख की ऑपरेशन करा रहे हैं। इनमें सबसे अधिक मोतियाबिंद पीड़ित शामिल हैं। ऑपरेशन के बाद 24 घंटे भर्ती कर दिया जा रहा इलाज जिला अस्पताल में फेको विधि से आंख की ऑपरेशन ...