मुंगेर, नवम्बर 1 -- मुंगेर, एक संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुंगेर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने के तहत बड़ी कार्रवाई की है। जिला दंडाधिकारी-सह-जिलाधिकारी निखिल धनराज ने जिले के 600 ऐसे शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं, जिन्होंने अब तक अपने शस्त्रों का सत्यापन नहीं कराया था। इसके साथ ही 91 अनुज्ञप्तियों को रद्द कर दिया गया है। डीएम ने सभी संबंधितों को तत्काल प्रभाव से शस्त्र जमा करने का आदेश दिया है। प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 91 रद्द लाइसेंसों में 84 मृतक अनुज्ञप्तिधारियों का लाइसेंस, 5 बैंक द्वारा जमा तथा 2 स्वयं के अनुरोध से संबंधित लाइसेंस शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 81 ऐसे मामलों को भी निपटाया गया है, जिनमें एनएडीएएल पोर्टल पर अनुज्ञप्तिधारियों के नाम दो बार दर्ज मिले थ...