बलिया, नवम्बर 30 -- बलिया। एथलेटिक्स एसोसिएशन जिला इकाई की ओर से भारतीय एथलेटिक्स फेडटेशन का समिता जनपदीय बालिका एथलेटिक्स लीग 2025 का आयोजन रविवार को वीर लोरिक स्पोर्टस स्टेडियम हुआ। इस दौरान अन्डर 14 एवं अन्डर 16 बालिकाओ का एथलेटिक्स इवेंट का उद्घाटन में मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री संध्या पांडेय ने बालिकाओं से परिचय प्राप्त कर एवं दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान अंडर 16 के 600 मीटर दौड़ में पायल सिंह प्रथम, अंकिता द्वितीय, रंजना तृतीय रही। इसी आयु वर्ग के लम्बी कूद में साधना यादव प्रथम, रागिनी यादव द्वितीय व गरिमा तृतीय रही। नेहा सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर तथा प्रमाणपत्रदेकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला क्रीड़ाधिकारी जवाहर लाल यादव, मिथिलेश श्रीवास्तव, पंकज सिंह, कुन्दन गुप्त, राकेश, चन्द्रकान्त राय, शिवम यादव, राहुल...