हरदोई, दिसम्बर 18 -- हरदोई। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी ने सीडीओ सान्या छाबड़ा के साथ शुरुआत की। राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास होता है। आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने कहा कि खेलकूद से टीमवर्क, सहयोग और सामूहिक प्रयास की भावना विकसित होती है। खेल आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ाते हैं तथा जीत-हार दोनों से सीखने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अजीत सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी, शिक्षकगण एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम मोहित संडीला ब्...