मुजफ्फरपुर, नवम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और भारतीय खेल प्राधिकरण के निर्देश पर अस्मिता एथलेटिक्स लीग गर्ल्स अंडर-14 व 16 शनिवार को एलएस कॉलेज खेल मैदान में संपन्न हो गई। मुजफ्फरपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित एकदिवसीय लीग में एथलीटों ने मेडल जीतकर अपने संस्थान को गौरवान्वित किया। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राम प्रमोद राम ने बताया कि लीग देश के 75 शहरों में हो रहा है। लीग के दोनों कैटेगरी में 11 स्पर्धाएं हुईं। उन्होंने मेडलिस्टों को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किया। मौके पर एमडीएए के सचिव मृत्युंजय कुमार सिंह, संजीत कुमार, राजीव कुमार, आशीष कुमार, दिलमोहन झा आदि मौजूद थे। परिणाम इस प्रकार रहे: अंडर-14 वर्ग : ट्राइथलॉन गर्ल्स-(ग्रुप-ए): गोल्ड-मुस्कान कुमारी, सिल्वर-रागिनी कुमारी व ब्रांज-स...