रुडकी, दिसम्बर 29 -- झबरेड़ा, संवाददाता। राजकीय इंटर कॉलेज लाठरदेवा हूण में सोमवार को न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इसमें मोहम्मदपुर, मखदूमपुर, झबरेड़ा, गाधारोणा, लिब्बरहेड़ी आदि स्कूलों के अंडर 14 और अंडर-19 के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र जाती ने दौड़ लगाकर किया। खेल प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक वर्ग की 600 मीटर दौड़ में अभिजीत प्रथम, युद्ध वीर द्वितीय और नवनीत तृतीय स्थान पर रहे। 600 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में वनिक पंवार प्रथम, खुशबू द्वितीय और हिमानी तृतीय स्थान पर रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...