गाज़ियाबाद, जुलाई 22 -- गाजियाबाद। कांवड़ियों का सैलाब कांवड़ मार्ग पर बढ़ रहा है। इसके साथ ही निगम कर्मचारियों की जिम्मेदारी भी बढ़ रही है। कांवड़ मार्गों पर टैंकरों से 24 घंटे जलापूर्ति की व्यवस्था की जा रही है। वहीं, भगवा रंग में 600 साफ मित्र सफाई कार्य में जुटे हैं। निगम के जोनल सैनिटरी ऑफिसर ओमपाल ने बताया कि 24 घंटे में तीन शिफ्ट में सफाई मित्र ड्यूटी पर लगाई गई है। मिल्क दुहाई गांव से लेकर मेरठ रोड तिराहे तक, मेरठ रोड तिराहे से सीमापुरी बॉर्डर तक और मोहन नगर क्षेत्र से भोपुरा तक, मोहन नगर क्षेत्र से कौशांबी तक तथा डायमंड फ्लाईओवर की तरफ गोविंदपुरम, एल्ट सेंटर से मेरठ रोड तिराहे तक सफाई व्यवस्था का कार्य चल रहा है। वहीं, साई उपवन में लगाए गए कांवड़ शिविर को प्लास्टिक मुक्त रखा गया है। नगरायुक्त से लेकर निगम कर्मचारी सेवा भाव से कां...