भागलपुर, जुलाई 10 -- प्रखंड क्षेत्र के ममलखा पंचायत स्थित कालीघाट चांयचक ममलखा में गंगा कटाव लगातार बुधवार को भी जारी था। लगभग 600 फीट लंबा और 30 फीट चौड़ा भूमि गंगा कटाव में समा गया। गंगा कटाव का दृश्य देखने के लिए गंगा किनारे ग्रामीण महिला-पुरुष सहित जन प्रतिनिधि पहुंचे। कटाव को देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ममलखा पंचायत के मुखिया अभिषेक मंडल ने कहा कि गंगा कटाव विगत एक सप्ताह से रुक-रुक कर हो रही है। दो दिन से जलस्तर बढ़ गई है। मसाढ़ू में भी कुछ घर गंगा कटाव की जद में है। रंजदीपुर, बाबूपुर, संतनगर, घोषपुर, फरका खेल मैदान के समीप कालीघाट सहित अन्य जगहों पर रुक-रुक कर कटाव हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...