रिषिकेष, मई 3 -- चारधाम यात्रा में तीर्थ यात्रियों का ऋषिकेश का पहुंचने क्रम जारी है। शनिवार को भी मध्यप्रदेश, यूपी, हरियाणा, राजस्थान और महराष्ट्र समेत विभिन्न राज्यों से तीर्थदर्शन से पहले ऑफलाइन पंजीकरण के लिए यात्री चारधाम ट्रांजिट केंद्र पहुंचे। 16 बसों में 600 यात्री भगवान बदरी-केदार के जयकारों के साथ आस्थापथ पर रवाना हुए। शुक्रवार को चारधाम ट्रांजिट एवं पंजीकरण केंद्र में स्थापित पंजीकरण काउंटरों पर रजिस्ट्रेशन के लिए सुबह ही यात्रियों की कतारें लगी शुरू हो गई थी। काउंटरों पर दो हजार से ज्यादा यात्रियों का पंजीकरण किया गया। वहीं, संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति की बसों का भी धामों को रवाना होने का सिलसिला जारी रहा। शुक्रवार को समिति की 16 बसें रवाना हुईं। 28 अप्रैल से अभी तक 127 में 4,801 यात्री धामों के लिए ऋषिकेश जा चुके हैं...