आरा, फरवरी 6 -- पीरो, संवाद सूत्र हसन बाजार पुलिस ने भुक्तभोगी मुंशी रोहन गुप्ता के बयान सड़क लूट के मामले में अज्ञात के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है। थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस वैज्ञानिक जांच और निशानदेही पर लुटेरों तक पहुंचने के लिये प्रयास कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम तगादा कर लौट रहे किराना व्यवसायी के मुंशी रोहन गुप्ता से 60 हजार रुपये नगद और बाइक हथियार के बल पर लूट ली गई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...