मोतिहारी, अक्टूबर 1 -- मोतिहारी, निसं। नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार पूर्वी गोपालपुर मोहल्ला में रविवार की रात चोरों ने घर में घुसकर नकदी समेत आभूषण की चोरी कर ली। मामले में नगर थाना क्षेत्र के चिलवनिया वार्ड संख्या 24 निवासी आलोक कुमार श्रीवास्तव के बयान पर एफआईआर दर्ज हुई है। कहा है कि राजा बाजार पूर्वी गोपालपुर में उनके दामाद उज्ज्वल सहाय का घर है। वह वायू सेना में पदस्थापित हैं। सोमवार को उज्ज्वल किशोर सहाय के पिता आनंद किशोर सहाय ने फोन पर जानकारी दी कि उनके घर में चोरी हुई है। सूचना पर जब पहुंचे तो देखा कि गोदरेज खोलकर उसमें रखा 60 हजार रुपए नकदी, दो लाख रुपए का आभूषण, 30 हजार रुपए का पीतल का बर्तन तथा 40 हजार के कपड़े की चोरी हो गई थी। नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज स...