हरदोई, अक्टूबर 31 -- हरदोई। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले 60 हजार बच्चे जन्म प्रमाणपत्र और आधार कार्ड न बन पाने या फिर सत्यापन न होने के कारण विभागीय योजना का लाभ पाने के लिए इन्तजार कर रहे हैं। मुफ्त ड्रेस, जूता, मोजा, टाई बेल्ट समेत अन्य विभागीय योजना का लाभ इन्हें नहीं मिल सका है। कहीं अभिभावक जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए भटक रहे हैं तो कहीं जिम्मेदार भी लापरवाही बरत रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में 19 विकास खंड हैं। इनमें 3646 परिषदीय स्कूल संचालित हैं। शैक्षिक सत्र केकरीब सात महीने बीतने वाले हैं। इनके बाद भी इनमें से अब तक 280300 बच्चों को ही विभागीय योजना का लाभ मिल पाया है। एक बच्चे को 1200 रुपये प्रति बच्चे के हिसाब से लाभ मिलता है। 60000 बच्चों को अभी तक विभागीय योजना का लाभ नहीं म...