चंदौली, अगस्त 18 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चौरहट गांव नई बस्ती वीआइपी लॉन के पीछे चोरों ने बीते शनिवार की देर रात दुकान और मकान का ताला तोड़कर 60 हजार नगदी और लगभग दो लाख के जेवरात सहित अन्य किमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित के तहरीर के आधार पर जलीलपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चोरी की छानबीन करने में जुटी है। चौरहट पुरानी बस्ती निवासी राशिद पिछले आठ सालों से वीआइपी लॉन के पीछे नई बस्ती में मकान बनवाकर पत्नी और बच्चों के साथ रहता है। वह चूड़ी और कॉस्मेटिक की दुकान भी चलाता है। बीते शनिवार की रात रशीद परिवार के साथ चूड़ी की दुकान में सोने चला गया, वही बच्चे पीछे के कमरे में सो रहे थे। देर रात्रि हौसला बुलंद चोरों ने घर के कमरे में घुसकर चूड़ी की दुकान का गल्ला और मकान के अंदर घुसकर आलमारी का ताला तोड़कर 60 ह...