जौनपुर, मई 1 -- मडियाहूं, हिन्दुस्तान संवाद । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सपही गांव में मंगलवार की रात छत के रास्ते आंगन में उतरकर कमरे का ताला तोड़कर चोर 60 हजार नगद और 40 लाख का आभूषण उठाकर ले गए। सुबह जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस मामले की जांच में जुटी रही। सपही गांव निवासी राघवेंद्र सिंह के यहां प्रतापगढ़ से उनके बहनोई बृजेश कुमार सिंह व उनकी बहन सपरिवार शादी में शामिल होने के लिए आए थे। शादी घर से डेढ़ सौ मीटर दूर दूसरे मकान में हो रही थी। सभी रिश्तेदार राघवेंद्र सिंह के मकान में अपना सामान रखकर शादी में शामिल होने चले गए। रात में चोर राघवेंद्र सिंह के पुराने मकान से सटे निर्माणाधीन नए मकान की सीढ़ी के रास्ते छत पर चढ़कर आंगन में उतर गए। चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर उसमें रखा 60000 नगदी व 40 लाख मूल्य के आभूषण उठा ले गए। र...