कौशाम्बी, फरवरी 24 -- पूरामुफ्ती थाने के गोविंदपुर तेवारा गांव में रविवार रात घर में घुसे चोरों ने नकदी समेत लाखों का जेवरात पार कर दिया। जानकारी मिलने के बाद परिजनों के होश उड़ गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। गोविंदपुर तेवारा गांव निवासी कैलाश कुमार पुत्र महादेव पशुपालन का काम करता है। उसने बताया कि रविवार रात वह घर के कमरे में दरवाजा खुला छोड़कर पत्नी शकुंतला और दो बच्चों के साथ सो रहा था। इसी दौरान चोर खुले दरवाजे से अंदर घुस गए। चोरों ने कमरे में रखे बक्से को पार कर दिया। सुबह जानकारी मिलने के बाद परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने खोजबीन की तो गांव के बाहर गेहूं के खेत में खाली बक्सा पड़ा मिला। कैलाश के अनुसार चोरों ने बक्से में रखा 60 हजार रुपया नकद समेत दो लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात पार उठा ल...