बलिया, जनवरी 15 -- बांसडीह। एसआईआर अभियान को लेकर भाजपा बांसडीह मंडल के शक्ति केंद्र संयोजकों की बैठक गुरुवार को हुई। इसमें नए मतदाता बनाने के साथ ही नई मतदाता सूची का वितरण संयोजकों व बूथ अध्यक्षों में किया गया। विधानसभा क्षेत्र के एसआईआर के संयोजक प्रतुल ओझा ने बताया कि 60 हजार नए मतदाता बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए सभी बूथ अध्यक्षों व कार्यकताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस दौरान दुर्गेश मिश्र, मूनजी गोंड, तेजबहादुर रावत, शिवम गुप्त, उमेश सिंह, अरुण पांडेय, मनोज चौरसिया, राजबली तिवारी, आशीष गुप्त, विवेक गुप्त आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...