लखीमपुरखीरी, जुलाई 8 -- शहर की पदमावती कॉलोनी गढ़ी रोड में महिला से हुई 60 हजार के जेवर की ठगी के मामले में केस दर्ज हो गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों ठगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। सोमवार की सुबह पद्मावती कॉलोनी निवासी जगपाल सिंह के घर तीन लोग साधु के वेष में आए। जगपाल घर पर नहीं थे। उनकी पत्नी घर पर अकेली थी। तीनों युवकों ने पूजा-अर्चना का झांसा देकर पीतल की एक छोटी मूर्ति रख दी और महिला से जेवर मंगवाकर रखवा लिए। इसी बीच एक ठग ने महिला से पीने के लिए पानी मांगा। महिला पानी लेने चली गई। वह जब वापस आई तो देखा कि तीनों ठग गायब थे। पीड़ित महिला के पति ने घटना की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...