मेरठ, अगस्त 9 -- चौ. चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में पहली मेरिट से शुक्रवार शाम तक 11 हजार 79 छात्र-छात्राओं के प्रवेश कंफर्म हो गए। समर्थ पोर्टल से 60 हजार 781 ऑफर लेटर अपलोड हुए। गुरुवार शाम तक जारी हुए इन ऑफर लेटर से शुक्रवार से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई। हालांकि पहले दिन मंडल के सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में सर्वाधिक प्रवेश हुए। इन कॉलेजों में सीटों के बराबर या कुछ में कम पंजीकरण थे, ऐसे में ऑफर लेटर अपलोड होते ही इन कॉलेजों ने अपने प्रवेश कंफर्म कर दिए। कैंपस एवं कॉलेजों में इस मेरिट से 12 अगस्त तक प्रवेश होने हैं। डीएन कॉलेज में अब बीए-एलएलबी शहर के प्रमुख कॉलेजों में शुमार डीएन कॉलेज में इसी सत्र से बीए-एलएलबी में भी पढ़ाई हो सकेंगे। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने इस कॉलेज को पांच वर्षीय एलएलबी में 180 सीटों के तीन सेक्शन ...