मुंगेर, जून 26 -- सहरसा, नगर संवाददाता। कोसी सहित सीमाचंल इलाके का गजेटियर तैयार किया जाना है। इस कार्य का सम्यक क्रियान्वयन इंस्टीट्यूट फॉर ह्यूमन डेवलेपमेंट, न्यू दिल्ली, रांची द्वारा किया जाना है। संस्था गजेटियर तैयार करने के लिए पूरे इलाके का सर्वे कर रही है। दिल्ली विश्वविद्यालय के शोधार्थी रमेश कुमार गजेटियर लेखन के लिए दिल्ली से आई टीम के सदस्य हैं।जो अलग-अलग लोगों से जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं। स्थानीय स्तर पर सहयोग कर रहे बीएनएमयू क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद उप निदेशक डॉ जैनेन्द्र कुमार ने बताया कि भागलपुर से अलग होने के बाद 1965 आसपास सहरसा का गजेटियर प्रकाशित हुआ था। उस समय सहरसा के साथ हीं सुपौल और मधेपुरा का संयुक्त गजेटियर था। एक अप्रैल 1954 को सहरसा जिला बन गया। मधेपुरा 1981 और सुपौल 1991 में जिला बना। अब पहली बार सहरसा से ...