सीतापुर, अप्रैल 27 -- सिधौली। कस्बे में शनिवार देर शाम यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें कई वाहनों का चालान किया गया। यातायात निरीक्षक दक्षिणी विनोद कुमार यादव ने बताया कि कस्बा स्थित बिसवां चौराहा व महमूदाबाद चौराहा एवं कमल तिराहा पर वाहन चेकिंग की गई। बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के विरुद्ध एवं यातायात नियम के उल्लंघन पर 60 वाहनों का चालान एमबी एक्ट के तहत करते हुए 81 हजार 500 रूपए का ई चालान किया गया। उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...