घाटशिला, फरवरी 27 -- हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की ओर से बसाया गया सूरदा टाउनशिप में बड़ी संख्या में ग्रामीण रहते हैं। उनकी सुविधाओं के लिए ब्रिटिश कंपनी आईसीसी द्वारा मुसाबनी मुख्य सड़क किनारे साप्ताहिक बाजार बनवाया गया था। इसे बने हुए लगभग 60 वर्ष हो गए हैं। लेकिन रखरखाव के अभाव में अब यह काफी जर्जर हो गया है। यहां न पेयजल न सफाई की सुविधा है। चबूतरा भी टूट गया है। शेड उजड़ चुके हैं। बावजूद इसके सप्ताह के मंगलवार एवं शनिवार को आस-पास के ग्रामीणों को सुविधा देने के लिए हाट लगती है। दुकानदार बताते हैं कि बिना सुविधा के भी काफी दूर-दूर से व्यापारी आते हैं। यह बाजार मात्र दो से ढाई घंटे चलता है। इतने समय में ही सुरदा के आसपास के गांव जिसमें तांबाजुड़ी, सोमायडीह, अन्ना नगर, तालाडीह, सुरदा क्रॉसिंग, ऊपरबांधा के ग्रामीण बाजार आते हैं। इस बाजार मे...