बाराबंकी, सितम्बर 29 -- सुबेहा। तीन दिन पूर्व चोर समझ कर पिटाई करने वाले पांच दर्जन से अधिक ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस ने शांति भंग धारा में पाबंद किया है। थाना असंद्रा की पूरे चंद्रमन गांव निवासी 24 वर्षीय देव बाजपेई अपने मामा के घर पूरे चौबे गांव जा रहे थे। शनिवार रात 11 बजे हरिचंदपुर गांव के नजदीक बाजपेई ने लघु शंका के चलते बाइक को रोक दिया। तभी भारी संख्या मे ग्रामीण गलत अफवाहों के चलते श्री बाजपेई पर हमलावर हो गए। पुलिस सक्रियता के चलते युवक बाल-बाल बच गया। पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...