जौनपुर, नवम्बर 28 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। यातायात माह के तहत शुक्रवार को सीओ प्रतिमा वर्मा के नेतृत्व में गोविंदासपुर चौराहे पर यातायात अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने निःशुल्क हेलमेट वितरित किए और वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाए। सीओ प्रतिमा वर्मा और थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने यातायात अभियान के दौरान 60 हेलमेट महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों में वितरित किए। उन्होंने हेलमेट पहने मिले बाइक सवारों का सम्मान किया और उन्हें माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया। पुलिस अधिकारियों ने हेलमेट के उपयोग को जीवन रक्षा का अनिवार्य उपाय बताते हुए लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया। साथ ही अभियान के तहत दो हज़ार वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए। सीओ प्रतिमा वर्मा ने अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करना हमारी जिम्म...