जहानाबाद, दिसम्बर 16 -- मेहंदीया, निज संवाददाता। परासी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के कामता से 60 लीटर देसी शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। परासी थानाध्यक्ष सिराज आलम ने बताया कि पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली कि दो व्यक्ति सोन तटीय इलाके से शराब ला रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने कमता ग्राम से इन दोनों को 60 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। उनकी पहचान आनंद कुमार ग्राम कामता एवं राकेश कुमार ग्राम इस्माइलपुर के रूप में की गई है। दोनों व्यक्ति गमछा में बांधकर शराब ला रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...