कटिहार, दिसम्बर 3 -- कटिहार, एक संवाददाता नगर थाना अंतर्गत झुलनिया मोड़ के पास पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। एएलटीएफ सदर टीम द्वारा की गई इस छापेमारी में एक युवक को 60 लीटर देशी शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान मानसाही थाना क्षेत्र के राजा सिंह के रूप में की गई है। टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के झुलनिया मोड़ के पास शराब की आवाजाही की जा रही है। सूचना के आधार पर जब पुलिस ने मौके पर कार्रवाई की, तो आरोपी एक ई-रिक्शा के माध्यम से देशी शराब की खेप ले जा रहा था। तलाशी के दौरान ई-रिक्शा से कुल 60 लीटर देशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके से ई-रिक्शा को भी जप्त कर लिया है। अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्त...