श्रावस्ती, जून 20 -- श्रावस्ती। सिरसिया थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय शुक्रवार को टीम के साथ क्षेत्र की निगरानी में भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ताल बाघौड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित पुलिया के पास से साइकिल से जा रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली। तो साइकिल पर बंधी बोरी से 60 लीटर कच्ची शराब बरामद हुआ। आरोपी की पहचान राजितराम पुत्र विजय कुमार निवासी सेमरा के रूप में हुई। पुलिस ने शराब व साइकिल को जब्त कर आरोपी को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...