बागेश्वर, नवम्बर 29 -- जिला पंचायत की सामान्य बैठक में पिछले बैठक के पारित प्रस्तावों की पुष्टि की गई। तय किया कि 60 लाख की लागत से जिला पंचायत भवन की मरम्मत होगी। साथ ही जिला नियोजन समिति से पारित प्रस्तावों को अनुमोदित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या की अध्यक्षता में शनिवार को जिला पंचायत सभागार में सामान्य बैठक शुरू हुई। सबसे पहले पिछली बैठक में पारित प्रस्तावों की पुष्टि की गई। इसके बाद नियोजन और विकास समिति में पारित प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। पूर्व में लंबित सभी मदों में स्वीकृत निर्माण कार्य, जिनमें निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया ऐसे कार्यों संशोधित कार्ययोजना देने का प्रस्ताव पास किया। ऐसे प्रस्ताव संबंधित क्षेत्र के सदस्य देंगे। 15वें वित्त से प्राप्त धनराशि से निविदा कराई जाएगी। बैठक में तय किया कि जिला पंचायत के ...