सीतामढ़ी, मई 15 -- बथनाहा, एक संवाददाता। प्रखण्ड के महुआवा पंचायत के लछुआ गांव के महादेव मंदिर परिसर में बुधवार को प्रखंड स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम रिची पांडेय कुमार, एसडीएम संजीव कुमार , मुखिया संजीव भूषण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान मुखिया ने अधिकारियों को मिथिला पाग व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में डीएम ने राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी लोगों को दी। उन्होंने बताया कि राज्य में बिहार लोक शिकायत निवारण विभाग तथा लोक सेवा का अधिकार से लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, छात्र छात्राओं की पढ़ाई के लिए लोन की सुविधा, कुशल युवा कार्यक्रम के तहत कंप्यूटर तथा इंग्लिश सीखने की सुविधा दी जा रही है। इस...