रिषिकेष, अक्टूबर 12 -- पुलिस ने मुनिकीरेती में आस्थापथ के पास स्मैक तस्करी में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 201 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी कीमत 60 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने स्मैक हरिद्वार स्थित लंढौरा क्षेत्र से लाने की बात कही है। थानाध्यक्ष प्रदीप चौहान के मुताबिक नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए जांच अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को पुलिस टीम जानकी सेतु के नजदीक आस्थापथ पर चेकिंग में जुटी थी। इसी बीच एक संदिग्ध युवक नजर आया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 201 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी की पहचान योगेश कुमार मित्तल उर्फ योगेश कुमार गुप्ता निवासी लक्ष्मी विहार, सिविल लाइन, रुड़की, हरिद्वार के रूप में हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे न्य...