बरेली, फरवरी 22 -- अवैध कब्जा छोड़ने के बदले 60 लाख की रंगदारी वसूलने वाले दबंग डेयरी संचालकों ने पीड़ित पक्ष पर हमला कर दिया। मारपीट कर फायरिंग की और रुपये व चेन लूट ली। इस मामले में थाना बारादरी में पांच आरोपियों पर दो रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं। बारादरी के मोहल्ला रोहली टोला निवासी आतिर अली की जमीन पर सेमलखेड़ा के डेयरी संचालक नसरू, उसके भाई जफर, बबलू, मोइनुद्दीन और नईमुद्दीन ने कब्जा कर रखा है। कब्जा छोड़ने के बदले आरोपियों ने उनसे 60 लाख की रंगदारी वसूल ली और कब्जा नहीं छोड़ा। रिपोर्ट दर्ज कराने पर आरोपी स्टे ले आए और दबंगई करने लगे। 19 फरवरी की दोपहर आतिर अपने बारातघर के पास थे तो आरोपियों ने उन्हें धमकाया और मारपीट कर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। फर्जी एग्रीमेंट से दूसरे व्यक्ति को दिया कब्जा आतिर का आरोप है कि 24 दिसंबर 2...