सासाराम, अप्रैल 26 -- शिवसागर, एक संवाददाता। कन्या मध्य विद्यालय आलमपुर में शनिवार को मशाल-24 अंतर्गत दूसरे दिन प्रधानाध्यापक चंद्रमल चौधरी व शारीरिक शिक्षक विमलेश कुमार सिंह की देखरेख में प्रतियोगिता शुरू हुई। बताया कि दूसरे दिन 60 मीटर दौड़ की बालिका वर्ग में जूली कुमारी प्रथम व बालक वर्ग में सुमंत कुमार प्रथम, क्रिकेट बॉल थ्रो में बादल कुमार, लंबी कूद बालक वर्ग में विक्की कुमार व बालिका वर्ग में शीतल कुमारी द्वितीय स्थान पर रहीं। वहीं साइकिलिंग की बालक वर्ग में संदीप कुमार व बालिका वर्ग में जूली कुमारी अव्वल रहीं। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि प्रखंड की सभी मध्य और माध्यमिक विद्यालयों में तीन दिवसीय खेलकूद गतिविधियां की जा रही है। कहा तीसरे दिन 27 अप्रैल को सभी स्कूलों मे खेलकूद गतिविधियां संपन्न होंगी।

हिंदी हिन्दुस्त...