मोतिहारी, जुलाई 10 -- तुरकौलिया। श्रीराजाराम हाई स्कूल तुरकौलिया में आयोजित मशाल खेल प्रतियोगिता में शामिल बच्चों व बच्चियों में काफी उत्साह रहा। प्रतियोगिता मे सफल बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 60 मीटर दौड़ प्रतियोगिता (अंडर 14 बालक) में प्रथम स्थान पर सोनू कुमार, यूएचएमएस, हरदिया, दुसरे स्थान पर अंशु कुमार मिडिल स्कूल विशुनपुरवा व तीसरे स्थान पर राहुल कुमार मिडिल स्कुल बिजलपुर का रहा। 60 मीटर दौड़ प्रतियोगिता (अंडर 14 बालिका) में प्रथम स्थान पर रीना कुमारी, यूएचएस विशुनपुरवा, दूसरे स्थान पर सलोनी कुमारी, यूएमएस, मोहब्बत छपरा व तीसरे स्थान पर श्रेया राज, जग सिंह कुशवाहा बालिका हाई स्कूल, तुरकौलिया विजेता रही। 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता (अंडर 16 बालक) में प्रथम स्थान पर अतिकुर रहमान, यूएमएस सेनवरिया, दूसरे स्थान पर समीर अ...