हाथरस, नवम्बर 16 -- 60 मरीजों का हुआ पंजीकरण, दी दवा सहपऊ। क्षेत्र के गांव आरती एवं मानिकपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कुल 60 मरीजों ने अपनी जांच के लिए पंजीकरण कराया । पीएचसी आरती पर डॉ विनीत सक्सेना एवं पीएचसी मानिकपुर पर डॉ. अवधेश कुमार वाष्र्णेय ने मरीजों की जांच की । सीएचसी प्रभारी अधीक्षक डॉ प्रकाश मोहन ने बताया कि पीएचसी आरती पर 31 एवं पीएचसी मानिकपुर पर 29 मरीजों का पंजीकरण हुआ । सभी के रक्त की जांच भी की गई किसी को भी मलेरिया ,डेंगू अथवा चिकिनगुनिया नहीं पाया गया । केवल आरती पर 8 एवं मानिकपुर पर 6 मरीजों को वायरल बुखार की शिकायत थी । सभी को दवा दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...